पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और गरीब जनता को भागीदारी देकर हम देश से महंगाई और बेरोजगारी मिटा सकते हैं।
जयपुर, 22 नवंबर। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने राजस्थान के गंगापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और गरीब जनता को भागीदारी देकर हम देश से महंगाई और बेरोजगारी मिटा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा.. कांग्रेस ने हर वर्ग का साथ निभाया है, उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत किया है।
हम वादा करते हैं, हमारी ये जनसेवा जारी रहेगी ।
आज राहुल ने राजस्थान के नदबई में विशाल जनसभा को संबोधित किया। यह विशाल जनसमूह गवाही दे रहा है कि राजस्थान की जनता फिर से कांग्रेस की सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, उदारीकरण, कम्प्यूटर क्रांति ये सभी काम कांग्रेस ने जनता के साथ कदम से कदम मिलाकर किए हैं। अब देश में एक क्रांतिकारी काम करने का समय आ गया है।
राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से कहा, राजस्थान की क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना में ₹25 लाख तक के मुफ़्त इलाज की राशि और बढ़ा देनी चाहिए। आज, इसे बढ़ा कर ₹50 लाख के मुफ्त इलाज की, भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बना दिया गया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि अब, राजस्थान में किसी गरीब या मध्यमवर्गीय परिवार को बड़े से बड़े इलाज के लिए…
- न घर बेचना पड़ेगा
- न कर्ज़ा लेना पड़ेगा
- न गहने गिरवी रखने होंगे
ये कांग्रेस गारंटी है।