रियो डी जनेरियो, 12 अगस्त | भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किंदाम्बी श्रीकांत ने गुरुवार को रियो ओलम्पिक के पुरुष एकल वर्ग में अपना पहला ग्रुप मैच जीत लिया। श्रीकांत ने गुरुवार शाम (स्थानीय समयानुसार) खेले गए ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में मेक्सिको के लिनो मुजोन को 21-11, 21-17 से हराया।
विश्व के पूर्व तीसरे वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने अपने शानदार खेल के दम पर पहला गेम 21-11 के अंतर से सिर्फ 16 मिनट में अपने नाम किया।
दूसरे गेम में हालांकि भारतीय खिलाड़ी ने अपने लय खोला लेकिन बाद में उसकी भरपाई करते हुए यह गेम भी 21-17 से जीतने में सफल रहे। यह गेम 25 मिनट चला।
बैडमिंटन के महिला एकल में सायना नेहवाल और पीवी सिंधु भी अपने-अपने मैच जीत चुकी हैं लेकिन पुरुष युगल और महिला युगल में भारत को पहले दौर के मुकाबलों में हार मिली है।
Follow @JansamacharNews