रियो ओलम्पिक (भारोत्तोलन) : गर्दन में चोट के बावजूद शियांग ने जीता स्वर्ण

रियो डी जनेरियो, 11 अगस्त (आईएएनएस)| चीन की महिला भारोत्तोलक शियांग यानमेई ने गर्दन में चोट के बावजूद रियो ओलम्पिक में 69 किलोग्राम भारवर्ग का स्वर्ण पदक जीत लिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, विश्व चैम्पियनशिप 2013 तथा 2015 की विजेता शियांग बुधवार को स्नैच के तीसरे प्रयास में असफल हो गई थीं और भार उनके सर पर आ गिरा था, जिससे उनकी गर्दन चोटिल हो गई थी।

स्वर्ण पदक जीतने के बाद शियांग ने कहा, “मुझे अचानक चक्कर आने लगे। मुझे हल्की चोट लगी और इस वजह से गर्दन में हल्का सा दर्द महसूस हुआ।”

इस दर्द के बावजूद 24 वर्षीया शियांग ने क्लीन एंड जर्क में बढ़त बनाई और कुल 261 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

कजाकिस्तान की झाजिरा झापार्कुल को रजत और मिस्र की सारा अहमद को कांस्य पदक हासिल हुआ।

शियांग ने कहा, “मैंने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन किस्मत से मैंने मुकाबला बेहतर तरीके से जीता और स्वर्ण पदक हासिल किया। मेरे प्रतिद्वंद्वी भी काफी मजबूत थे।”

–आईएएनएस