रियो ओलम्पिक (लम्बी कूद) : अयोग्य करार दिए गए भारत के अंकित

रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त | भारत के अंकित शर्मा यहां जारी रियो ओलम्पिक की लम्बी कूद स्पर्धा में शुक्रवार को दो नाकाम प्रयासों के बाद अयोग्य करार दिए गए। अंकित ने मुख्य ओलम्पिक स्टेडियम में आयोजित क्वालीफाईंग के ग्रुप-बी में तीन में सो दो प्रयासों पर गलत छलांग लगाई। इसके बाद वह मुकाबले से हट गए।

इस ग्रुप में कुल 16 एथलीट थे, जिनमें से 15 मुकाबले में ने रहे। चीन के जियानान वांग ने इस ग्रुप में 8.24 मीटर की सबसे लम्बी छलांग लगाई।