रियो ओलम्पिक (हॉकी) : 36 साल बाद भी नहीं मिली एक जीत

रियो डी जनेरियो, 13 अगस्त | भारतीय महिला हॉकी टीम रियो ओलम्पिक में 36 साल के जीत के सूखे को अपने अंतिम मैच में भी खत्म नहीं कर पाई। उन्हें शनिवार को पूल-बी के मैच में अर्जेटीना ने 5-0 से करारी मात दी। यह भारतीय टीम की इस ओलम्पिक में लगातार चौथी हार है। भारतीय टीम 36 साल बाद ओलम्पिक में पहुंची थी, लेकिन वह इस ओलम्पिक में एक भी मैच जीतने में असफल रही।

शनिवार को हुए मैच में भारत के खिलाफ पांचों गोल दूसरे क्वार्टर में आए।

अर्जेटीना के लिए 16वें मिनट में मर्टिना कावालेरो, 23वें मिनट में मारिया ग्रनाटो, 26वें मिनट में कारिया रेबाकी ने, 27वें मिनट में अगस्टीना अलब्रेटारियो, 29वें मिनट में मार्टिना ने गोल किए। भारतीय टीम एक भी गोल नहीं कर पाई।

अर्जेटीना ने दूसरे क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन किया और इसी क्वार्टर में एक के बाद एक पांच गोल दागे। इस हार के बाद भारतीय टीम अंकतालिका में सबसे नीचे छठे स्थान पर रही। वहीं, शीर्ष चार टीमों अमेरिका, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अर्जेटीना ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।

तीन हार और एक जीत के साथ अर्जेटीना किसी तरह अपनी साख बचाने में कामयाब रही। उसने अपने खेल की शुरुआत शांत अंदाज में किया और वह किसी प्रकार से आक्रमण के मूड में नहीं लग रही थी।

पहले क्वार्टर के आखिर में अर्जेटीना ने अपना आक्रमण तेज किया और 15वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया। हालांकि भारतीय गलोकीपर सविता ने अर्जेटीना को बढ़त लेने से रोक दिया।

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में अर्जेटीना को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। रेबाकी के शॉट को सविता ने रोक लिया लेकिन वहीं खड़ीं मार्टिना ने गेंद को गोलोपस्ट की राह दिखा दी और अर्जेटीना को 1-0 की बढ़त मिल गई।

अर्जेटीना की तरफ से हुए दूसरे गोल ने सबकी तारीफें बटोरीं। मारिया ग्रनाटो ने 23वें मिनट में गेंद को थामा और तीन-चार भारतीय डिफेंडरों को छकाते हुए शानदार फील्ड गोल कर भारत को 0-2 से पीछे कर दिया।

तीन मिनट बाद ही अर्जेटीना को एक और पेनाल्टी कॉर्नर मिला जिसे रेबाकी ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की।

पूरे मैच में भारतीय टीम अपने विपक्षी के सामने कहीं भी नहीं टिक पाई और उसे गेंद अपने पास रखने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

27वें मिनट में अगस्टीना अलब्रेटारियो ने एक और फील्ड गोल कर स्कोर 4-0 से अर्जेटीना के पक्ष में एकतरफा कर दिया।

29वें मिनट में मार्टिना ने भारत की कमजोर रक्षापंक्ति का फायदा उठाया और शानदार गोल करते हुए स्कोर 5-0 पर पहुंचा दिया।

भारतीय टीम के लिए गोल करने का मौका 40वें मिनट में आया, लेकिन रानी रामपाल के ड्रैग फ्लिक को मारिया मुटिओ ने गोलपोस्ट में जाने नहीं दिया।

भारतीय रक्षापंक्ति ने दूसरे हाफ में बेहतरीन वापसी की और अपने विरोधियों को कोई गोल नहीं करने दिए, लेकिन वह अपनी हार को टाल नहीं पाईं।