नई दिल्ली , 18 मई | दुती चंद के नेतृत्व में रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करने के उद्देश्य से भारतीय महिला 400 मीटर रिले टीम मंगलवार को बीजिंग में होनी वाले विश्व चैलेंज के लिए रवान हो गई। इसके बाद टीम ताइवान ओपन में हिस्सा लेने के लिए ताइपे जाएगी। यह दोनों टूर्नामेंट इसी साल होने वाले ओलम्पिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट हैं। टीम की कोशिश 18 मई से बीजिंग में होने वाले टूर्नामेंट में 43.71 सेकेंड की ओलम्पिक क्वालीफाइंग सीमा को पार कर ओलम्पिक टिकट हासिल करने की होगी। इसके बाद टीम को 19-20 मई को ताइवान ओपन में हिस्सा लेना है।
दुती के अलावा टीम में श्रबानी नंदा, ज्योति हिरियुर मंजूनाथ, मेर्लिन कुरिअन जोसेफ, सिनी साहादेवन और हिमाश्री रॉय भी शामिल हैं।
इसके अलावा एथलीटों का एक और समूह जिसमें एशियन इनडोर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक हासिल करने वाले शॉटपुट खिलाड़ी ओमप्रकाश कारहाना, लोंग जम्प खिलाड़ी अंकित शर्मा, अर्जुन जो कि डिस्कस थ्रो से शॉटपुट में आए हैं के अलावा कई खिलाड़ी सीधे ताइपे की ताओयुआन शहर के लिए रवाना होंगे।
Follow @JansamacharNews