रियो डी जनेरियो, 4 फरवरी| रियो ओलम्पिक-2016 के खत्म होने के कुछ ही महीने बाद मशहूर माराकाना स्टेडियम के प्रबंधन को लेकर राज्य और शहर के फुटबाल संघों के बीच विवाद गहरा चुका है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 10 जनवरी को स्टेडियम की इमारत को कुछ लुटेरों ने क्षति पहुंचाई थी। तब से स्टेडियम खाली पड़ा है और अधिकारियों के बीच इस बात को लेकर बहस हो रही है कि इसकी देखभाल कौन करेगा।
फोटो : माराकाना स्टेडियम –आईएएनएस
रियो फुटबाल संघ का कहना है कि स्टेडियम की खिड़कियां तोड़ दी गईं और सामान चोरी कर लिया गया है।
माराकाना स्टेडियम 1950 में हुए फुटबाल विश्व कप के लिए बनाया गया था। इसका प्रयोग पिछले साल हुए ओलम्पिक खेलों के दौरान भी किया गया था। माराकाना स्टेडियम के रखरखाव जिम्मेदारी रियो डी जनेरियो सरकार पर है, जिस पर ब्राजील की गिरती अर्थव्यवस्था का असर पड़ा है।
2014 में हुए फुटबाल विश्व कप और रियो ओलम्पिक-2016 के लिए स्टेडियम का नवीनीकरण किया गया था। महासंघ ने कहा है कि, “स्टेडियम को लेकर वर्तमान और भविष्य की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।”
स्टेडियम का इस्तेमाल रियो के चारों बड़े फुटबाल क्लब बोटाफोगो, फ्लामेंगो, फ्लूमिनेंस और वास्को डा गामा करते हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews