सैंट पीटर्सबर्ग, 8 जुलाई | रूस के फुटबाल खिलाड़ी अलेक्जेंडर कोकोरिन की ओर से मोनाको के लोकप्रिय नाइट क्लब में आयोजित पार्टी की खबरों ने काफी तूल पकड़ लिया, जिसके तीन दिन बाद खिलाड़ी ने शुक्रवार को इसके लिए माफी मांगी। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, समाचार पोर्टल ‘लाइफ डॉट आरयू’ की रपट में कहा गया है कि मंगलवार को कोकरिन और राष्ट्रीय टीम के एक अन्य फुटबाल खिलाड़ी पावेल मामाएन त्विगा क्लब में पार्टी कर रहे थे और उन्होंने आर्मानाद दे ब्रिगनाक शैम्पेन की 500 बोतल ऑर्डर की।
जानकारी के अनुसार, इन बोतलों का कुल बिल 250,000 यूरो (276,000 डॉलर) आया।
इस घटना से जनता काफी नाराज हुई, विशेषकर यूरोप कप में टीम के बेकार प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों का इस प्रकार से जश्न मनाना।
कोकोरिन ने मंगलवार को तास को बताया कि वह और उनके साथी खिलाड़ी मामाएव का पार्टी के खर्च के भुगतान से कोई लेना-देना नहीं है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews