नई दिल्ली, 5 अक्टूबर | रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बुधवार को कहा कि भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है। नव विकसित गार्ड वैन वाली नई मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रभु ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय रेलवे अपने कर्मचारियों को काम का अच्छा माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है।”
फाइल फोटो : आईएएनएस
नवीन गार्ड वैन में रोशनी, पंखा, चार्जिग प्वाइंट और जैव शौचालय की व्यवस्था है।
रेलवे के अनुसार, ब्रेक वैन की कमियों को दूर करने के लिए नए गार्ड वैन विकसित किए गए हैं, जिसमें रोशनी और पंखा की व्यवस्था है।
मंत्री ने कहा, “सुविधाएं सौर उर्जा से संचालित हैं जो गार्ड वैन को पर्यावरण के अनुकूल बनाता है। हम हमारे पर्यावरण का ख्याल रखते हैं।”
नव विकसित गार्ड वैन में जीपीआरएस (जनरल पॉकेट रेडियो सर्विस) भी है, जो निगरानी प्रणाली में सहायक है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews