रेल मंत्री सुरेश प्रभु का अमेरिका दौरा

नई दिल्ली, 15 जनवरी । विश्‍व बैंके के आग्रह पर रेल मंत्री  सुरेश प्रभाकर प्रभु अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां वे वाशिंगटन डीसी में यातायात और शहरों पर आधारित विश्‍व बैंक के सम्‍मेलन के आम सत्र को संबोधित करेंगे। तीन दिवसीय यात्रा के दौरान वे विभिन्‍न गोष्ठियों, सम्‍मेलनों, बैठकों और आयोजनों में हिस्‍सा लेंगे।

अपने दौरे के पहले दिन 13 जनवरी को सुरेश प्रभु ने यूएस एक्सिम बैंक के अध्‍यक्ष फ्रेड पी. हॉकबर्ग से भेंट की। इसी दिन उन्‍होंने विश्‍व बैंक के मुख्‍यालय में आयोजित होने वाली ‘रेलवे रिफॉर्म्‍स इन इंडिया’ पर एक गोष्‍ठी में हिस्‍सा लिया। गोष्‍ठी में उन्‍होंने भारतीय रेल द्वारा उठाए गए विभिन्‍न कदमों का उल्‍लेख किया।

दूसरे दिन यानी 14 जनवरी,को  प्रभु ने वर्ल्‍ड बैंक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लिया। इस सम्‍मेलन का विषय ‘ट्रांसपोर्ट एंड सिटीज-की ड्राईवर्स फॉर मीटिंग क्‍लाइमेट गोल्‍स’ था। सम्‍मेलन में वे प्रमुख वक्‍ता थे। उसी दिन उन्‍होंने कारनेगी एंडाओमेंट में ‘मॉडर्नाइजिंग इंडियास ट्रांसपोटेशन इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फॉर सस्‍टेंड ग्रोथ: चैलेंजेस एंड प्रॉस्‍पेक्‍ट्स’ पर विशेष वार्ता की।

उन्‍होंने विश्‍व बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्‍य संचालक अधिकारी सुश्री श्रीमुलियानी इंद्रावती के साथ बैठक की। इस बैठक के अलावा उन्‍होंने विश्‍व बैंक और अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की, जिसमें विश्‍व बैंक की उपाध्‍यक्ष (सतत विकास) सुश्री लारा टक, क्षेत्रीय उपाध्‍यक्ष (एसएआर) सुश्री एनेट डिक्‍सन, अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम के निदेशक (ट्रेजरी क्‍लायंट सोल्‍युशन)  केशव गौड़, अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम के निदेशक (ट्रेजरी क्‍लायंट सोल्‍युशन) मोनिश महुरकर और अंतर्राष्‍ट्रीय वित्‍त निगम के ट्रांसपोर्ट-ग्‍लोबल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर विभाग के प्रबंधक क्रिस्‍टोफर इयान ट्विन शामिल थे।

अपनी यात्रा के अंतिम दिन 15 जनवरी को सुरेश प्रभु अमेरिका के यातायात उपमंत्री  विक्‍टर मेनडेज के साथ बैठक करेंगे। वे इंडिया क्‍लब/1818 सोसाएटी द्वारा आयोजित ‘इंडियाज डेवलपमेंट : गवर्मेंट्स एप्रोच टू इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट’ में शिरकत करेंगे। इसके बाद वे यूएसआईबीसी बैठक को संबोधित करेंगे। सुरेश प्रभु आखिर में अमेरिकन इंटरप्राइज इंस्‍टीटयूट द्वारा आयोजित ‘इंडियाज ड्राइव फॉर डेवलपमेंट’ विषय पर एक गोलमेज चर्चा में हिस्‍सा लेंगे।