रेल यात्रा की गुणवत्ता में होंगे कई सुधार

नई दिल्ली, 25 फरवरी (जनसमा)। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016-17 में रेल यात्रा की गुणवत्ता में सुधार के लिए निम्नलिखित घोषणाएं की हैं –

अनारक्षित यात्रियों के लिए –

– अंत्योदय एक्सप्रेस अनारक्षित, सुपरफास्ट सेवा

– दीन दयालु सवारी डिब्बे : पेयजल और बड़ी संख्या में मोबाइल चार्जिंग प्वाइंटों वाले अनारक्षित सवारी डिब्बे।

आरक्षित यात्रियों के लिए –

– हमसफ़र : पूर्णतः वातानुकूलित 3एसी सेवा जिसमें भोजन के विकल्प की सेवा मौजूद हो।

– तेजस : तेजस भारत में रेलगाड़ी यात्रा के भविष्य को दिखाएगी। 130 किलोमीटर प्रति घंटा और उससे अधिक गति पर चालित, ये जवाबदेही और उन्नत ग्राहक संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए एक सेवा प्रदाता के माध्यम से ऑनबोर्ड सेवाएं पेश करेगी जैसे मनोरंजन, स्थानीय भोजन, वाई-फाई आदि।

टैरिफ और नॉन-टैरिफ उपायों के जरिए लागत की वसूली सुनिश्चित करने के लिए हमसफ़र और तेजस

– उदय : सबसे व्यस्त मार्गों पर रात्रिकालीन डबल डेकर, उत्कृष्ट डबल डेकर एयर कंडीशन्ड यात्री एक्सप्रेस जिससे वहन क्षमता को लगभग 40 प्रतिशत बढ़ाने की संभावना है।