भोपाल/ग्वालियर, 23 जनवरी । लंबी दूरी की यात्रा करने वाले मुसाफिरों के लिए अब एक नई मुसीबत सामने आने लगी है। कोहरे के कारण गड़बड़ाए ट्रेनों के संचालन के बाद अब रेलवे में बर्थ रिजर्वेशन को लेकर घमासान मचा हुआ है।
फोटो: बी भट्ट
जहां कोहरे के कारण अपने निर्धारित समय से ट्रेने लेट हो रही है तो वहीं ट्रनों के रद्द होने के कारण मुसाफिरों के लिए आरक्षण कोटे में विकल्प के रूप में मिलने वाली ट्रेने कम हो चुकी है। जिसके बाद बची हुई ट्रेनों में आरक्षण के नाम पर भी लंबी वेटिंग व नो रूम की स्थिती पैदा हो गई है। इसके चलते दिल्ली, पंजाब, जम्मू, उत्तरप्रदेश व हिमाचल की ओर यात्रा करने वाले मुसाफिरों को वेटिंग टिकट पर यात्रा करने या तत्काल टिकिट लेने की आस बची है।
यात्रियों का कहना है कि शादियों के सीजन की शुरुआत होते ही उनके सामने अब रिजर्वेशन फुल के साथ नो रूम की कहानी सामने आने लगी है।(हि.स.)
Follow @JansamacharNews