सैन फ्रांसिस्को,20 मई | एप्पल के ‘सिरी’ तथा माइक्रोसॉफ्ट के ‘कोर्टाना’ की तर्ज पर गूगल ने ‘गूगल असिस्टैंट’ लाने की घोषणा की है, जो दिनचर्या के कार्यो में उपयोगकर्ताओं की मदद करेगा।
कैलीफोर्निया के माउंटेन व्यू में डेवलपरों के सालाना सम्मेलन में बुधवार को गूगल की अल्फाबेट कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई ने वॉइस एक्टिवेटेड प्रोडक्ट ‘गूगल होम’, एक नया मैसेजिंग एप ‘एलो’ तथा वीडियो कॉलिंग फीचर ‘ड्यो’ का भी अनावरण किया।
‘गूगल असिस्टैंट’ एक संवाद स्थापित करने वाला एप है, जो आपके तथा गूगल के बीच दो तरफा संवाद स्थापित करता है।
उन्होंने कहा, “आप चलते-चलते इसके माध्यम से सिनेमा का टिकट खरीद सकते हैं, एक बेहतर रेस्तरां चुन सकते हैं, साथ ही यह आपको थिएटर का रास्ता बता सकता है।”
पिचई ने कहा, “गूगल असिस्टैंट एक व्यापक अनुभव प्रदान करता है। इसलिए आप कभी भी इसकी मदद ले सकते हैं, चाहे आप किसी भी समय में कहीं भी हों, इससे इस पर कोई फर्क नहीं पड़ता।”
उन्होंने कहा, “गूगल होम के माध्यम से आप मनोरंजन का लुत्फ उठा सकते हैं, प्रत्येक दिन के कार्यो का प्रबंधन कर सकते हैं और गूगल से जवाब प्राप्त कर सकते हैं।”
Follow @JansamacharNews