पेरिस, 31 मई | साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के नौवें दिन सोमवार को बारिश के कारण सभी मैच रद्द कर दिए गए। बीते 16 साल में ऐसा पहली बार हुआ है कि दिन में एक भी मैच नहीं खेला जा सका। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रोलां गैरो में 30 मई, 2000 के बाद पहली बार सभी मैच रद्द किए गए।
फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के 8 वें दिन पेरिस, फ्रांस में 29 मई, 2016 को फ्रांस के रिचर्ड गास्केट और जापान के केई निशिकोरी का बीच रोलां गैरो में मुकाबला हुआ। रिचर्ड गास्केट ने 3-1 से जीत हासिल की।
इस क्ले कोर्ट प्रतियोगिता के आयोजकों ने कहा है कि रद्द किए गए मैचों को मंगलवार को कराया जाएगा।
जिन लोगों ने 30 मई के मैचों के लिए टिकट खरीदे थे, वे अपनी रकम की वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि उन्हें 31 मई को होने वाले मैचों के लिए प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
Follow @JansamacharNews