प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में आवागमन के सुगम अटल सुरंग का उद्घाटन किया।
मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाना भी थे।
अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल है। 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को पूरे साल लाहौल-स्पीति घाटी से जोड़ती है। सुरंग मनाली और लेह के बीच सड़क की दूरी 46 किलोमीटर कम करती है।
अटल टनल ( Atal Tunnel) के बन जाने से इस दुर्गम इलाके में मनाली (Manali ) और लेह (Leh) के बीच की दूरी 46 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को लद्दाख और जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से जोड़ने वाली, मनाली को लेह से जोड़ने वाली,रोहतांग टनल…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 अक्टूबर, 2020 शनिवार को हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग ‘अटल सुरंग’ का उद्घाटन किया। ‘अटल सुरंग’ समुद्र तल से दस हज़ार फीट की ऊंचाई पर हिमालय के पीर पंजाल रेंज में बनाई गई है। रोहतांग दर्रे के नीचे एक…
अटल टनल रोहतांग का केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ आज 24 जून, 2021 को दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष 3 अक्तूबर को मनाली से लाहौल-स्पीति को जोड़ने वाली 9.02 किलोमीटर…