लक्ष्मण की 281 रनों की पारी बनी 50 वर्षों की सर्वश्रेष्ठ पारी

नई दिल्ली, 04 जनवरी। ईएसपीएन की डिजीटल पत्रिका क्रिकेट मंथली भारतीय कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण की आस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गयी 281 रन की पारी को पिछले 50 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आंका गया है। यह मैच वैसे शुरुआती दिनों में उतना आसान नहीं लगा। पहला पारी में भारतीय टीम विपक्षी ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। लेकिन दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की अद्भुत पारी खेली। उनके साथ राहुल द्रविड़ ने भी शतक ठोका और 180 रन बनाए। भारत ने यह मैच 171 रनों से जीता था।

क्रिकेट मंथली के जनवरी अंक में इस मतगणना के आधार पर 50 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों का जिक्र किया गया है। पत्रिका की ओर से पूर्व क्रिकेटरों और विशेषज्ञों द्वारा किए गए वोटिंग के आधार पर लक्ष्मण का चुनाव हुआ है। इस मैच में लक्ष्मण ने पहली पारी में 59 रन और दूसरी पारी में 281 रन बनाए थे।      (हि.स.)