लखनऊ, 22 जुलाई | लखनऊ में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान में गिरावट के साथ ही शहर के कई हिस्सों में पानी भी जमा हो गया है, जिसके कारण कई जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम हो गया।
क्षेत्रीय मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह की बारिश मानसून की सबसे भारी बारिश है और आगामी दिनों में भी बारिश की आशंका है।
उत्तर प्रदेश के कई पूर्वी और मध्य हिस्सों में भी बादल जमकर बरसे।
राज्य के 75 जिलों में मानसून सामान्य रहा, जबकि 13 जिलों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब मानसून की कमी पूरी हो जाएगी।
भारी बारिश के कारण लखनऊ के कई हिस्सों में बिजली कटौती की समस्या भी सामने आई।
Follow @JansamacharNews