लखीमपुर खीरी, 5 जुलाई | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से 15 गांवों में बाढ़ आ गई है। पलिया और निघासन तहसील के कई गांव प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा धौरहरा इलाके में पीलीभीत-बस्ती राजमार्ग पर बाढ़ का पानी भर गया है। इस राजमार्ग से जुड़ी रेहरिया जाने वाली सड़क पानी में डूबी हुई है। निघासन में चार मुख्य सड़कों पर दो फुट तक पानी भर गया है।
उपजिलाधिकारी (एडीएम) एस.पी. सिंह ने बताया कि पलिया के तीन गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। जलमग्न गांवों में नाव दी गई है। प्रशासन को नौकाएं मुहैया कराई जाएंगी, जिससे पीड़ितों को राहत सामग्री दी जा सके। डीएम कैंप ऑफिस पर बाढ़ को लेकर कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
बाढ़ और बारिश का पानी सम्पूर्णानगर थाना परिसर में घुस गया है। इसके अलावा पोस्ट आफिस व प्राथमिक स्कूल जाने वाले मार्ग पर भी डेढ़ से दो फुट तक पानी भरा हुआ है।
नदी के आसपास के खेतों में भी पानी भर गया है, जिससे किसानों के माथे पर भी चिंता की लकीर खिंच गई हैं। —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews