लगभग 5 लाख साधु-संतों को रियायती दर पर राशन

उज्जैन, 01 मई(जनसमा)। मध्यप्रदेश शासन ने सिंहस्थ मेला क्षेत्र में  शनिवार तक लगभग 5 लाख साधु-संतों को रियायती दर पर राशन उपलब्ध कराया है। सिंहस्थ मेला प्रारंभ होने से पहले ही शासन ने संत समाज को राशन की चिंता से मुक्त कर दिया था। मेला प्रारंभ से पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने संत समाज को रियायती दर पर राशन प्रदान करने की घोषणा कर दी थी। मेला क्षेत्र में  शनिवार तक  4 लाख 91 हजार 26 साधु-संतों को आटा, चावल और शक्कर रियायती दर पर 40 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से प्रदान किया जा रहा है।

मेला क्षेत्र में कुल 2300 अस्थायी राशन-कार्ड बनाये गये हैं। इनमें 4 लाख 91 हजार 26 साधुओं को खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा रियायती दर पर राशन दिया जा रहा है। संत-साधु समाज को रियायती दर पर प्रति साधु 16 किलो राशन सामग्री प्रदान की जा रही है। मेला क्षेत्र में खाद्य विभाग द्वारा 40 राशन वितरण केन्द्र बनाये गये हैं। इन केन्द्रों से प्रति साधु को 10 किलो आटा 10 रुपये प्रतिकिलो, 2 किलो शक्कर 20 रुपये प्रति किलो और 4 किलो चावल 10 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर वितरण किया जा रहा है।