नई दिल्ली, 29 जनवरी | एमएसएमई अधिकारियों की राष्ट्रीय स्तर की बैठक के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने आज यहां लघु उद्योग समाचार के मेक-इन-इंडिया अंक का विमोचन किया। बैठक में एमएसएमई के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा अपर सचिव एवं विकास आयुक्त (एमएसएमई) श्री सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी भी मौजूद थे।
मंत्रालय की इस मासिक पत्रिका का विमोचन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लघु उद्योग समाचार के आने वाले अंकों में भारत सरकार की परियोजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों, खासकर डिजिटल इंडिया, मेक-इन-इंडिया, स्टार्ट-अप और सक्सेस स्टोरीज आदि पर नियमित रूप से विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होंगे। लघु उद्योग समाचार का मार्च का अंक क्रेडिट पर केंद्रित होगा।
Follow @JansamacharNews