केंद्रीय कैबिनेट ने लद्दाख में सभी मौसम कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए शिंकू ला टनल के निर्माण को मंजूरी दी है।
आज नई दिल्ली में संवाददाताओं की सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा, 4.1 किलोमीटर की इस सुरंग का निर्माण कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा, लद्दाख में शिंकू ला टनल प्रोजेक्ट पर कुल खर्च एक हजार 681 करोड़ रुपये होगा। मंत्री ने कहा, सुरंग से क्षेत्र का चहुँमुखी विकास और पर्यटन, स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्रों को मिलेगी बढ़ावा।
ठाकुर ने कहा, शिंकू ला टनल परियोजना रणनीतिक और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।
सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की सात नई बटालियन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
नई दिल्ली में 15 जनवरी, 2023 को मीडिया को ब्रीफिंग करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि आईटीबीपी को एक सेक्टर मुख्यालय स्थापित करने की भी मंजूरी दे दी गई है।
उन्होंने जानकारी दी कि इस निर्णय के तहत 9,400 कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
केंद्रीय कैबिनेट ने चार हजार 800 करोड़ रुपये के वित्तीय आवंटन के साथ Centrally Sponsor Scheme- Vibrant Villages Program for Financial Year 2022 – 23 से 2025-26 को मंजूरी दी है।
ठाकुर ने कहा, इससे उत्तरी भूमि सीमा के साथ चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास और आजीविका के अवसर होंगे।
इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख का केंद्र शासित प्रदेश शामिल है।
ठाकुर ने कहा, इससे लोगों की जीवन गुणवत्ता और साथ ही उत्तरी सीमा पर गांवों का समावेशी विकास होगा।