नई दिल्ली, 20 अक्टूबर | दिल्ली पुलिस ने पिछले पांच दिनों से लापता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नजीब अहमद के बारे में सूचना देने वाले को 50,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की। पुलिस ने बुधवार देर रात जारी घोषणा में कहा है कि लापता/अपहृत जेएनयू के छात्र के बारे में कोई भी जानकारी या सुराग वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) को दी जा सकती है।
इसमें कहा गया है कि अहमद के बारे में जानकारी देने वाले को 50,000 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
अहमद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के छात्रों के साथ हुए एक विवाद के बाद 14 अक्टूबर की रात विश्वविद्यालय छात्रावास माही-मांडवी से लापता हो गया था।
पुलिस में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 365 के तहत अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले की विश्वविद्यालय ने भी जांच शुरू कर दी है।
वहीं, बुधवार को जेएनयू के छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद कुलपति सहित शीर्ष अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों में ही फंस गए।
विरोध कर रहे सैकड़ों छात्रों ने अब भी कुलपति, प्रोक्टर और रजिस्ट्रार को बंधक बनाए रखा है। हालांकि अन्य कर्मचारियों को दैनिक कामों की अनुमति है।
अखिल भारतीय विद्या परिषद (एबीवीपी) के अलावा सभी छात्र राजनीतिक निकायों ने इस विरोध में हिस्सा लिया और विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर अपना गुस्सा निकाला।
अहमद की तस्वीरें हाथों में पकड़े जेएनयू के छात्रों ने अहमद के बारे में पता लगाने के लिए आसपास पूछताछ भी की।
उन्होंने जेएनयू के आसपास के क्षेत्रों और विभिन्न विश्वविद्यालय के लिए जाने वाली प्रमुख सड़कों पर ‘लापता’ पोस्टर भी लगाए हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews