लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का देहांत

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (जनसमा)।  भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का बुधवार को  शाम नई दिल्ली में हृदयाघात से निधन हो गया।  उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आखिरी सांस ली। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें आज ही भर्ती कराया गया था ।  वे 83 साल की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य प्रमुख नेताओं ने  कमला आडवाणी के निधन पर शोक जताया।

मोदी ने ट्वीट किया, “कमला आडवाणी जी के निधन से गहरी पीड़ा और दुख हुआ। उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और लालकृष्ण आडवाणी जी की शक्ति का स्तंभ रहीं। दुख की इस घड़ी में मेरी आत्मा आडवाणी परिवार के साथ।”

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “कमला आडवाणी के निधन की खबर सुनकर गहरी पीड़ा हुई। ईश्वर आडवाणी जी और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को बर्दाश्त करने की शक्ति दें।”

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कमला आडवाणी के निधन पर शोक जताया।

बनर्जी ने लिखा, “कमला आडवाणी जी के निधन से दुख हुआ। आडवाणी जी और उनके परिवार को अपूरणीय क्षति। मेरी गहरी शोक संवेदना।”

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया, “कमला आडवाणी जी के निधन से गहरा दुख हुआ। आडवाणी परिवार के प्रति मेरी हार्दिक शोक संवेदना। ईश्वर उन्हें दुख का सामना करने की शक्ति दें।”