स्टॉकहोम, 21 अक्टूबर | अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित और प्रकाश झा निर्मित फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का’ का प्रीमियर नवंबर में यूरोपीय देश स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित स्टॉकहोम अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में होगा। इस साल इस फिल्मोत्सव की थीम ‘पहचान’ है। इस श्रेणी के अंतर्गत दिखाई जाने वाली अन्य फिल्में बटर्र्ेड बोनेलो की ‘नॉक्टूरमा’ और गार्थ डेविस की ‘लायन’ हैं।
फाइल फोटो : आईएएनएस
झा ने अपने बयान में कहा, “स्टॉकहोम फिल्मोत्सव बहुत प्रतिष्ठित है और वास्तविकता यह है कि ‘लिपस्टिक अंडर माइ बुर्का’ को पहचान की थीम के साथ स्पॉटलाइट (चर्चित) श्रेणी की फिल्मों में दिखाया जाएगा, यह बस इस बात की पुष्टि है कि फिल्म कितनी वैश्विक, समकालीन और प्रासंगिक है।”
अलंकृता ने कहा कि पहचान विशेषकर महिलाओं के लिए तेजी से आज की जरूरत बनती जा रही है।
उनके मुताबिक, “इसका मतलब है कि फिल्म में दिखाई गई महिला की इच्छा की जटिलता मौजूदा समय की सार्वभौमिक गूंज है।”
इस फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, और रत्ना पाठक शाह भी हैं।
रत्ना को लगता है कि फिल्म का विषय भावनाओं से जुड़ा हुआ है और वही इसकी ताकत है।
अभिनेत्री ने कहा कि महिलाओं की पहचान जटिल है और यही इस फिल्म की मुख्य थीम है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews