नौकरियां

लुधियाना के उद्योगपतियों ने 20 हजार से अधिक नौकरियां देने का भरोसा दिया

लुधियाना के उद्योगपतियों ने आने वाले कुछ महीनों में नौजवानों को 20 हजार से अधिक नौकरियां देने का भरोसा दिया है।

चुनाव नजदीक आते देख औद्योगिक और व्यापारिक उपक्रम (सीआईसीयू) कंपलैक्स के चेंबर ऑफ लुधियाना में उद्योग के कई नुमायंदों के साथ इस संबंध में पंजाब युवा विकास बोर्ड (पी.वाई.डी.बी.) के चेयरमैन सुखविन्दर सिंह बिंद्रा ने मीटिंग की।

पंजाब एक ऐसा राज्य है,  जिसने हमेशा उद्योगों को अनुकूल माहौल प्रदान किया है और इसीलिए कई इकाईयाँ जो पहले बंद हो चुकी थीं, इकाईयों ने सिर्फ़ अपना कामकाज शुरू ही नहीं किया बल्कि अपनी क्षमता भी बढ़ाई क्योंकि बिजली प्रति यूनिट 5 रुपए दी जा रही है।

नौकरियां देने के लिए ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो के अधिकारियों को बिंद्रा ने आदेश दिया कि वह रोज़गार के योग्य नौजवानों की सूचियां तैयार करें जिससे उनको जल्द से जल्द रोज़गार मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने वादा किया कि इन नौजवानों को उनके घरों के नज़दीक ही पूर्णकालिक रोज़गार मुहैया किया जायेगा।