लोकसभा अध्यक्ष कहें तो माफी मांग लूंगा : मान

नई दिल्ली, 22 जुलाई | आवास से संसद भवन तक जाने के दौरान वीडियो बनाने और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में चौतरफा आलोचना झेल रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि यदि लोकसभा अध्यक्ष ने कहा तो वह इस मुद्दे पर माफी मांग लेंगे। मान ने संवाददाताओं से कहा, “यदि लोकसभा अध्यक्ष कहेंगी तो मैं माफी मांगने को तैयार हूं।”

आप सांसद ने हालांकि फिर कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया।

इस बीच भाजपा के सांसद महेश गिरी और किरीट सोमैया ने मान के खिलाफ के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दिए।

वहीं, मान ने अपना बचाव करते हुए कहा कि वह सिर्फ सदन के भीतर की कार्यवाही और इस बारे में बताना चाहते थे और प्रश्नों का चयन किस प्रकार लकी ड्रॉ से होता है।

मान ने गुरुवार को आवास से संसद भवन जाने के दौरान मोबाइल फोन से वीडियो बनाया था, जिस दौरान वह विभिन्न सुरक्षा चौकियों से गुजरे। बाद में उन्होंने यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। उनके इस कृत्य को संसद की सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक माना जा रहा है।

वीडियो क्लिप में मान कमेंट्री करते सुने जा रहे हैं। वह वीडियो की शुरुआत में कहते हैं, “मैं आपको कुछ ऐसा दिखाउंगा जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।”

संसद परिसर के अंदर वह एक कमरे में जाते हैं, जहां संसद में उठाए जाने वाले सवालों का चयन होता है। जब वह प्रक्रिया के बारे में बता रहे होते हैं तो एक सुरक्षा अधिकारी को उन्हें तस्वीर लेने से मना करते हुए सुना गया, जिसके जवाब में मान कहते हैं, “मैं तस्वीर नहीं लूंगा। मैं गोपनीयता बनाए रखूंगा।”

वीडियो में वह कहते हैं कि प्रक्रिया बिल्कुल पारदर्शी है और दिखाते हैं कि कैसे लकी ड्रा के जरिए प्रश्नों का चयन होता है। एक समय वह यह भी कहते सुने गए हैं।

इस मुद्दे को लेकर मान की निंदा करते हुए केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी ने कहा, “किसी को संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। इस तरह के वीडियो को वायरल करना सही नहीं है।”          –आईएएनएस

(फाइल फोटो)