नई दिल्ली, 9 फरवरी| लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने गुरुवार को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) का नोटिस खारिज कर दिया। नोटिस में पार्टी ने राज्य केराज्यपाल सी. विद्यासागर राव को पार्टी महासचिव वी. के. शशिकला को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की प्रक्रिया को गति देने का निर्देश दिए जाने की मांग की गई थी।
प्रश्नकाल के बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें एआईएडीएमके सांसद पी. वेणुगोपाल का कार्यस्थगन नोटिस मिला है।
महाजन ने इस नोटिस के साथ-साथ अन्य विपक्षी सदस्यों के स्थगन प्रस्ताव के अन्य नोटिस भी खारिज करते हुए कहा, “यह नोटिस राज्यपाल के आचरण संबंधी है और इस पर संसद में बहस नहीं की जा सकती। इसलिए मैं इसकी अनुमति नहीं दे सकती।”
महाराष्ट्र के राज्यपाल राव के पास तमिलनाडु का भी प्रभार है। वह तमिलनाडु में मचे राजनीतिक घमासान के बीच प्रत्यक्ष तौर पर चेन्नई जाने से बचने को लेकर शशिकला समर्थकों के निशाने पर हैं।
इससे पूर्व, एआईएडीएमके सदस्यों ने शशिकला की जल्द ताजपोशी की मांग करते हुए सदन में जमकर हंगामा किया।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही एआईएडीएमके के सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के पास जाकर ‘तमिलनाडु में लोकतंत्र बचाओ’ जैसे नारे लगाए।
एआईएडीएमके नेता पी. वेणुगोपाल बोलना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इसे नजरअंदाज करते हुए प्रश्नकाल शुरू करने को कहा।
लेकिन, हंगामा बंद न होने के कारण महाजन को कुछ मिनट बाद ही सदन को पूर्वाह्न् 11.30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews