नई दिल्ली, 09 मार्च (जनसमा)। बुधवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान पंजाब के सांसदों ने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि विदेश मंत्रालय विदेश गए भारतीयों से संबंधित समस्याओं के समाधान में विदेश मंत्रालय गहरी रुचि रखता है और इसके लिए हम उनको धन्यवाद देते हैं।
पंजाब के संगरूर लोकसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा सदस्य भगवंत मान ने सुषमा स्वराज को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिकायत का तुरंत समाधान किया गया और विदेश में फंसे हुए पंजाब के लोग हिन्दुस्तान आ गए।
पटियाला से लोकसभा सदस्य धर्मवीर गांधी ने कहा कि राजदूतों और विदेश मंत्रालय के लोग समस्या के समाधान में पूरा सहयोग देते हैं और जवाब देते हैं।
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सुषमा स्वराज की तारीफ करते हुए कहा कि सुषमा जी ने अंग्रेजी प्रश्नों के उत्तर हिंदी देकर राष्ट्रभाषा हिंदी का मान बढ़ाया है और यह प्रशंसा की बात है।
सुषमा स्वराज ने भी तारीफ के बदले आभार व्यक्त करते हुए ‘धन्यवाद का धन्यवाद’ दिया तो सदन में हंसी का फौवारा फूट पड़ा।
Follow @JansamacharNews