विकास की पटरी पर लाना ही सरकार की प्राथमिकता – तुकी

इटानगर, 17 जनवरी । अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री नाबम तुकी ने लोवर सुवनसिरी जिले के याचुली में आयोजित विकास रैली व विकास सभा में भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि राज्य को विकास की पटरी पर लाना ही सरकार की प्राथमिकता और लोगों के कल्याण के लिए काम करना ही सरकार का आदर्श वाक्य है।

शनिवार को आयोजित रैली को संबोधित करते हुए तुकी ने कहा कि केन्द्र सरकार को स्वीकार करने तक राज्य के सभी लोग मिलकर अरुणाचल प्रदेश को देश का एक प्रगतिशील राज्य बनाना है। राज्य और क्षेत्र के विकास के लिए लोगों को अलग-अलग काम में लग जाने की उन्होंने लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस काम में लोगों की पूरी सहायता करने को तैयार है।

रैली आयोजन कमेटी तोको पुना द्वारा सौंपे गए तीन सूत्री मांग पर कार्रवाई का क्षेत्र के लोगों को तुकी ने भरोसा दिया। साथ ही रैली में क्षेत्र के गांवबूढ़ा को मुख्य मंत्री ग्रामीण सूचना योजना के तहत कलर टीवी का भी वितरण किया।(हि.स.)