मुंबई, 23 मई | मॉडल और अभिनेत्री लिसा हेडन का कहना है कि बतौर अभिनेत्री ‘क्वीन’ से पहले उन्हें सबसे ज्यादा लोगों की इस सोच से लड़ना पड़ा कि ‘वह अभिनय नहीं कर सकतीं।’
लिसा ने आईएएनएस से कहा, “लोग सोचते थे कि मै अभिनय नहीं कर सकती और ‘क्वीन’ के जरिए मुझे यह साबित करने का मौका मिला कि मैं केवल एक मॉडल नहीं हूं, मैं अभिनय भी कर सकती हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं ‘बड़े अवसर’ नाम की चीज पर विश्वास करती हूं। ‘आयशा’ में एक छोटी सी भूमिका थी, लेकिन ‘क्वीन’ मेरी पहली फिल्म जैसी है। लोगों ने उसी के बाद मुझमें विश्वास करना शुरू किया।”
अभिनेत्री ने 2010 की फिल्म ‘आयशा’ से अभिनय की पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘क्वीन’ में पेरिस निवासी एक एकल मां की भूमिका निभाकर अपने अभिनय की छाप छोड़ी थी।
मनोरंजन उद्योग में प्रतियोगिता के बारे में लिसा ने कहा, “मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर कोई फिल्म मेरे लिए है, तो वह मुझे ही मिलेगी। मैं जानती हूं कि जो मैं करती हूं, वह कोई नहीं कर सकता। मैं प्रतियोगिता में विश्वास नहीं रखती। हर किसी के लिए काम के पर्याप्त अवसर हैं।”
लिसा इन दिनों अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ के प्रचार में व्यस्त हैं। साजिद फरहाद निर्देशित फिल्म तीन जून को रिलीज होगी।
Follow @JansamacharNews