भोपाल, 7 फरवरी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वन समितियों की पंचायत शीघ्र ही मुख्यमंत्री निवास में बुलाई जायेगी। इसमें वन समितियों के सदस्यों को आमंत्रित किया जायेगा और उनसे सुझाव लिये जायेंगे। उनसे प्राप्त सुझावों के अनुसार वन समितियों से जुड़े लोगों के कल्याण की नीति बनायी जायेगी।
मुख्यमंत्री आज यहाँ जम्बूरी मैदान में वन समितियों के सदस्यों की परिचर्चा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वनों की सुरक्षा एवं प्रबंधन में वन समितियों की अहम भूमिका है। उन्होंने उनके कार्यों के सराहना की। इस दौरान विभिन्न जिलों से आये वन समितियों एवं लघु वनोपज समितियों के सदस्यों ने अपनी बात रखी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री चौहान ने वन विभाग द्वारा आयोजित छाया-चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वनों की सुरक्षा एवं प्रबंधन के लिये गये उपायों की जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश में सघन वन क्षेत्र आवरण, संयुक्त वन प्रबंधन, वन्य प्राणी प्रबंधन, जन-सहयोग से वन क्षेत्र में वृद्धि आदि की जानकारी सुरुचिपूर्ण ढंग से प्रदर्शित की गई है।
इस अवसर पर वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री गौरीशंकर बिसेन, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं अल्स जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित थे।
Follow @JansamacharNews