वसुन्धरा ने की संयुक्त अरब अमीरात के मंत्री से मुलाकात

जयपुर, 16 जुलाई (जनसमा)। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के कल्चर एण्ड नॉलेज डवलपमेंट मिनिस्टर शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान के साथ मुलाकात की।

राजे ने मुलाकात के दौरान शेख नाहयान से विरासत संरक्षण, गोडावण की लुप्त होती प्रजाति के संरक्षित प्रजनन सहित आपसी सहयोग के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

गौरतलब है कि शेख नाहयान अमीरात नेचुरल हिस्ट्री बुक के संयोजक हैं। दोनों नेताओं ने राजस्थान और अमीरात में विरासत संरक्षण एवं संवर्द्धन को लेकर किए जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों की जानकारी साझा की।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शेख नाहयान को राजस्थान के पर्यटन परिदृश्य, पर्यटन नीति, सामाजिक क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, युवाओं के कौशल विकास और ऎतिहासिक धरोहरों को सहेजते हुए आधुनिक विकास के प्रयासों बारे में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर सांसद दुष्यन्त सिंह भी उपस्थित थे।