जयपुर, 6 जुलाई। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर (7 जुलाई) की मुबारकबाद दी है। राजे ने अपने संदेश में कहा कि ईद का यह त्यौहार हमें सारे भेद-भाव भुलाकर दूसरों को गले लगाने, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने का पैगाम देता है।
उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें नेकी की राह पर चलने और बुराइयों से बचने का जज्बा पैदा करता है। रमजान के खत्म होते ही रोजेदारों को ईद का तोहफा मिलता है, जिसमें वे सभी के साथ खुशियां बांटते हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे ईद-उल-फितर की नमाज के बाद देश व प्रदेश में अमन, चैन और खुशहाली के लिए दुआएं करें।
Follow @JansamacharNews