नई दिल्ली में बुराड़ी रोड़ पर निरंकारी काॅलोनी के पास स्थित वह स्थान जहां 105 साल पहले दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने की घोषणा की गई।
फोटो : © बी भट्ट/जनसमाचार
यह काॅरोनेशन मेमोरियल या राज्याभिषेक स्मारक है जहाँ दिसंबर 1911 में ब्रिटिश वायसराय जार्ज पंचम और उनकी पत्नी मेरी का राज्याभिषेक किया गया था। इस समारोह में भारतवर्ष के अधिकांश राजा महाराजा शामिल हुए थे। इसी दिन जार्ज पंचम ने ब्रिटिश भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली लाने की घोषणा की थी।
दिल्ली सरकार ने इस स्थान पर काॅरोनेशन पार्क बना दिया है और उसमें अंग्रेज शासकों की मूर्तियां स्थापित की गई हैं।
Follow @JansamacharNews