चेन्नई, 12 जुलाई| अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु को धनुष के साथ आगामी तमिल फिल्म ‘वाडा चेन्नई’ के लिए सह-कलाकार के रूप में चुना गया था, लेकिन तारीख न होने के कारण वह इससे बाहर हो गई हैं। अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “सामंथा ने जब इस फिल्म के लिए करार किया था, तो उन्हें बताया गया था कि इसे दो हिस्सों में शूट किया जाएगा और उन्होंने इसके लिए तारीख भी तय की थी।”
सूत्र ने बताया कि हालांकि, जब सामंथा को पता चला कि इसे तीन हिस्सों में शूट किया जाएगा, तो उनके पास इससे बाहर जाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं था।
वेत्रिमारन निर्देशित फिल्म की शूटिंग पिछले माह की शुरू हो चुकी है और यह एक गैंग्स्टर के जीवन के 30 साल की कहानी है।
फिल्म के निर्माता सामंथा के स्थान पर अमाला पॉल विजय को शामिल करने के लिए उनके साथ संपर्क में हैं।
ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि नागा चैतन्य को डेट कर रही सामंथा इस साल के अंत में शादी करने की योजना बना रही हैं और इसी कारण वह इस फिल्म से बाहर हो गईं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews