वानी को नायक की तरह पेश करने पर मोदी ने अप्रसन्नता व्यक्त की

नई दिल्लीए 13 जुलाई । आतंकी बुरहान वानी को नायक की तरह पेश करने पर मोदी ने अप्रसन्नता व्यक्त की है। आकाशवाणी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में हिंसक विरोध के मीडिया कवरेज पर अप्रसन्नता भी व्यक्त की है।

सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी पीटीआई ने खबर दी है कि मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में उच्चस्तरीय बैठक में कहा कि आतंकी गतिविधियों में लिप्त और देश के विखंडन के लिए काम कर रहे आतंकी को खबरों में एक नायक की तरह दिखाया गया।

प्रधानमंत्री ने वानी के नाम दर्ज अनेक मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा कि उनमें से अधिकतर गैर कानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम के तहत गंभीर अपराधों से संबंधित थे।

बैठक में प्रमुख केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसमें जम्मू .कश्मीर के लिए घोषित एनडीए सरकार के आठ खरब रुपए के वित्तीय पैकेज और उसे लागू करने की भी समीक्षा की गई।

प्रधानमंत्री ने लोगों से घाटी में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।