नई दिल्ली, 18 जनवरी (जनसमा)। भारतीय वायुसेना ने दिल्ली तथा आसपास के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 26 जनवरी तक अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखें तथा खाद्य सामग्री, कचरा, मृत पशु तथा कंकाल खुले में न डालें। वायुसेना के अनुसार सेना के विमानों द्वारा 60 से 500 मीटर की ऊंचाई पर फ्लाई पास्ट किए जाने के कारण आसमान का साफ रहना और पक्षियों को इतनी ऊंचाई पर उड़ने से रोके रखना जरूरी है।
वायुसेना का कहना है कि फ्लाई पास्ट के दौरान पक्षियों के उड़ने से विमानों की सुरक्षा के लिए खतरा होता है, जो चिन्ताजनक है।
वायुसेना की अपील में कहा गया है कि जिम्मेदार नागरिकों से यह अनुरोध किया जाता है कि खुले में पाए गए कंकाल के बारे में नजदीकी वायुसेना इकाई तथा थाने को सचेत करें। फ्लाई पास्ट के मार्ग में आने वाले असुरक्षित क्षेत्रों में पालम, नजफगढ़ नाला, तिहाड़ जेल, युद्ध सामधि क्षेत्र तथा राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाके शामिल हैं।
वायु सेना का कहना है कि खुले में खाद्य सामग्री फेंके जाने से उन पर पक्षियों के झुण्ड मंडराते हैं। नागरिकों से अनुरोध करती है कि वे खुले में खाद्य सामग्री तथा कचरा न डालें।
Follow @JansamacharNews