वास्को ड गामा ने यहां कप्पकाडाउ में 1498 में कदम रखा था।
वास्कोडिगामा का स्मृति स्तंभ केरल में कोझिकोड के पास कप्पाड़ में है। मैं 1998 में दूरदर्शन के लिए भारत की जनजातियों पर एक सीरियल ‘लेसर नोन ट्राइब्स आॅफ इंडिया’ की शूटिंग के लिए केरल गया था। उन दिनों मुझे कोझिकोड जिले में कप्पाड़ जाने का मौका मिला था। तभी मैंने यह फोटो खींची थी।
वास्को ड गामा (वास्कोडिगामा) के स्मृति स्तंभ पर अंकित लेख के अनुसार पुर्तगाली खोजी यात्री वास्कोडिगामा ने पहली बार कप्पाड़ के समुद्री किनारे पर 20 मई 1498 को कदम रखे थे।
हाल के वर्षों में यह बात सामने आई है कि वास्कोडिगामा का स्मृति स्तंभ भले ही कप्पकाडाऊ में हो लेकिन इतिहासकार कहते हैं कि वह सबसे पहली बार केरल में ही कोईलेंडी के समुद्रतट पर उतरा था।
हालांकि केरल सरकार की सभी पाठ्य-पुस्तकों में यह लिखा गया है कि भारत में वास्कोडिगामा पहली बार कप्पाड़ में ही आया था।
– बृजेन्द्र रेही
Follow @JansamacharNews