तिरुवनंतपुरम, 21 मई | पिनारई विजयन 25 मई को केरल के 22वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और वामपंथी लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) ने केरल विधानसभा चुनाव में गुरुवार को 140 में से 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
पार्टी के दिग्गज नेता वी.एस.अच्युतानंदन, माकपा के राज्य सचिव कोडियेरी बालाकृष्णन के साथ विजयन ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।
विजयन ने कहा, “वह (अच्युतानंदन) पूर्व में हमारे मुख्यमंत्री रह चुके हैं और यहां हमसे मिलने आए हैं। हमने सेंट्रल स्टेडियम में 25 मई को नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का फैसला किया है।”(आईएएनएस)
उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी में मंत्रियों के नामों के चुनाव की अंतिम प्रक्रिया पर चर्चा शुरू हो गई है और आगामी दिनों में सूची तैयार हो जाएगी।”
पार्टी की बैठक में मुख्यमंत्री पद के लिए शुक्रवार को पार्टी की बैठक में विजयन के नाम पर मुहर लगाई गई।
Follow @JansamacharNews