Victory Flame

विजय ज्‍योति (Victory Flame) के साथ इंदिरा पॉइन्ट पर समारोह सम्‍पन्‍न

Victory Flameविजय ज्‍योति  (Victory Flame) के साथ अंडमान और निकोबार में इंदिरा पॉइन्ट (Indira Point,) पर स्वर्णिम विजय वर्ष समारोह सम्‍पन्‍न हो गया। स्‍वर्णिम विजय वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरा होने की स्‍मृति में मनाया जा रहा है।

इस अवसर पर स्वर्णिम विजय वर्ष विजय ज्‍योति को निकोबार द्वीप समूह में देश के सबसे दक्षिणी सिरे इंदिरा पॉइन्ट पर 22 अगस्त, 2021 को ले जाया गया।

अंडमान और निकोबार कमान के सशस्त्र बल के जवानों ने इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और महत्वपूर्ण अवसर को यादगार बनाने के लिए यहां से मिट्टी भी एकत्र की।

विजय ज्‍योति ने अब मुख्य भूमि की अपनी आगे की यात्रा से पहले विदाई के लिए पोर्ट ब्लेयर की यात्रा शुरू कर दी है।

विजय ज्‍योति (Victory Flame) की यात्रा पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में उत्‍तर से दक्षिण तक है, जो स्वर्णिम विजय वर्ष की भावना को याद दिलाती है। स्‍वर्णिम विजय वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरा होने की स्‍मृति में मनाया जा रहा है।