वित्त मंत्रालय का पहला आधिकारिक यूट्यूब चैनल लॉन्च

नई दिल्ली,  05 फरवरी (जनसमा)। अब भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की गतिविधियों, नियमों तथा ताजा जानकारियां ‘यू ट्यूब’ पर भी उपलब्ध हो सकेंगी।   वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समय-समय पर मंत्रालय अर्थव्यवस्था के संबंध में अनेक घोषणाएं तथा स्पष्टीकरण देता है। ऐसी स्थिति के मद्देनजर एक ऐसे मंच की आवश्यकता है जहां यह सब एक साथ उपलब्ध हो।’

 वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘हालांकि मंत्रालय की अधिकतर गतिविधियों से लोग अवगत रहते हैं इसके बावजूद बाहरी दुनिया को भी इसके बारे में बताने के लिए यह चैनल एक उपयोगी प्लेटफॉर्म साबित होगा।’

 इस अवसर पर वित्त सचिव रतन पी. वाटल, आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास तथा राजस्व सचिव डॉ. हसमुख अधिया भी मौजूद थे।

 यू-ट्यूब चैनल पर उसकी महत्वपूर्ण योजनाओं, आयोजनों, बैठकों, संवाददाता सम्मेलनों तथा अन्य वीडियो उपलब्ध होंगे। इससे मंत्रालय की ऑनलाइन मौजूदगी बढ़ेगी।

 वित्त मंत्रालय का यूट्यूब चैनल यहां उपलब्ध है –

https://www.youtube.com/channel/UCz0MtugoyVMdI2wxiDoApPg