पटना, 16 नवंबर | बिहार की राजधानी में आयोजित त्रिदिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व के अंतिम दिन चर्चित कथक नृत्यांगना सलोनी मल्लिक के नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सलोनी ने महाकवि विद्यापति की रचना ‘जय जय भैरवि’ पर कथक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। यहां के सिन्हा लाइब्रेरी में आयोजित समारोह के समापन दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा ने किया। उन्होंने कलाकारों को पुरस्कृत भी किया।
समारोह में डॉ. गोविंद झा लिखित नाटक ‘लोढ़ानाथ’ का मंचन किया। अरविंद अक्कू निर्देशित इस नाटक में सामाजिक विकृतियों पर गहरी चोट की गई।
इस अवसर पर मधुबनी पेंटिंग सहित अन्य शिल्पों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और लोगों ने आनंद मेले में छप्पन प्रकार के भोग चखे।
मैथिली साहित्य और संस्कृति को समर्पित इस समारोह का आयोजन हर वर्ष कार्तिक धवल त्रयोदशी से किया जाता है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews