शिमला, 03 फरवरी। हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह धर्मशाला में 9 फरवरी से 12 फरवरी, 2016 तक आयोजित होने वाली विभिन्न कल्याण बोर्डों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि हि.प्र. अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड की बैठक 9 फरवरी, 2016 को प्रातः 10 बजे, कोली कल्याण बोर्ड की बैठक दोपहर 12.00 बजे और संत रविदास कल्याण बोर्ड की बैठक दोपहर बाद तीन बजे आयोजित की जाएगी।
विश्वकर्मी कल्याण बोर्ड की बैठक 10 फरवरी को दोपहर 12 बजे और बाल्मिकी कल्याण बोर्ड की बैठक दोपहर बाद तीन बजे आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री 11 फरवरी को विकलांगजन कल्याण बोर्ड की दोपहर 12 बजे और लबाणा कल्याण बोर्ड की दोपहर बाद तीन बजे होने वाली बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। वह 12 फरवरी, 2016 को दोपहर बाद तीन बजे अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
बोर्डों के गैर-सरकारी सदस्यों को समय-सारिणी के अनुसार बैठकों में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। इन बैठकों के सम्बन्ध में अधिक जानकारी दूरभाष न. 01892-223132 अथवा जिला कल्याण अधिकारी धर्मशाला से उनके मोबाईल न. 94181-42964 पर प्राप्त की जा सकती है।
Follow @JansamacharNews