Chinese Flag

विवादों को सुलझाने के लिए भारत व पाक बातचीत को तरजीह देंगे : चीन

बीजिंग, 29 सितम्बर | विवादों को सुलझाने के लिए भारत व पाक बातचीत को तरजीह देंगे ।  चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि वे (भारत व पाकिस्तान) विवादों को सुलझाने तथा क्षेत्रीय शांति व सुरक्षा बरकरार रखने के लिए बातचीत को तरजीह देंगे।”

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे के बाद चीन के प्रवक्ता ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि वह विभिन्न स्रोतों के माध्यम से भारत व पाकिस्तान के संपर्क में है।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों पर सर्जिकल स्ट्राइक के भारत के दावे के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर चीन का यह बयान सामने आया है।

पाकिस्तान ने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के दावे को खारिज किया है।

प्रवक्ता ने कहा कि चीन, पाकिस्तान व भारत दोनों देशों का मित्रवत पड़ोसी है।

कश्मीर मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा, “चीन कश्मीर के हालात पर निगाह रखे हुए है और कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को गंभीरतापूर्वक लिया है।”

उन्होंने कहा, “चीन का मानना है कि कश्मीर का मुद्दा बेहद पुराना ऐतिहासिक मामला है, जिसे संबंधित पक्षों द्वारा बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए।”–आईएएनएस