हरारे, 12 जून | भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल उस विशिष्ठ क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें उनसे पहले कोई भारतीय नहीं था। राहुल पर्दापण अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के 11वें बल्लेबाज हैं। राहुल ने शनिवर को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 103 रनों की नाबाद पारी खेली और अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करा लिया।
राहुल से पहले 213 भारतीय बल्लेबाजों ने एकदिवसीय मैचों में पदार्पण किया है लेकिन कोई भी 100 के अांकड़े तक नहीं पहुंच सका था। इससे पहले पदार्पण मैच में भारत की ओर से सबसे अधिक 86 रन रोबिन उथप्पा ने बनाए थे।
वैश्विक सूची की बात करें तो राहुल से पहले एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने 1972 में सबसे पहले 103 रनों की पारी खेली थी। पदार्पण एकदिवसीय मैच में सबसे बड़ी 148 रनो की पारी का रिकार्ड वेस्टइंडीज के डेसमंड हेंस के नाम है।
राहुल ने बीते साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट खेलते हुए सिडनी क्रिकेट मैदान पर शतक लगाया था।
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews