वेलिंग्टन, 7 फरवरी। विश्व की सबसे लंबी गैर-व्यावसायिक उड़ान कतर की राजधानी दोहा से चलकर सोमवार को न्यूजीलैंड के ऑकलैंड पहुंची। कतर एयरवेस की क्वूआर920 संख्या वाली उड़ान ने बगैर कहीं रुके अपनी इस यात्रा को पूरा किया।
बोइंग 777 विमान ने इस दौरान 14,545 किलोमीटर लंबा सफर तय किया।
एयरलाइंस ने ट्वीट कर कहा, “हम आधिकारिक रूप से ऑकलैंड में तय समय से कुछ मिनट पहले उतरे हैं।”
इस उड़ान का हवाईअड्डे पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। यह उड़ान एमिरेट्स एयरलाइंस की दुबई-ऑकलैंड सेवाओं के लिए उपयोग में लाई जाती है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews