विश्व के आर्थिक एवं भू-राजनीतिक गुरूत्वाकर्षण का केन्द्र एशिया-प्रशांत क्षेत्र

बैंकाक , 04 फरवरी (जनसमा)। उपराष्ट्रपति  एम. हामिद अंसारी ने कहा है कि विश्व के आर्थिक एवं भू-राजनीतिक गुरूत्वाकर्षण का केन्द्र एक बार फिर से एशिया-प्रशांत क्षेत्र की तरफ मुड़ गया है और यह क्षेत्र आर्थिक, राजनीतिक, सुरक्षा एवं जनसांख्यिकीय लिहाज से अभूतपूर्व गतिशीलता प्रदर्शित कर रहा है।

वह आज संस्कृति, वाणिज्य एवं सम्पर्क की विषय वस्तुओं पर बैंकाक में चुलालोंगकॉर्न युनिवर्सिटी को संबोधित कर रहे थे, जिसने भारत, थाईलैंड और वृहद आसियान क्षेत्र को जोड़ रखा है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारत और थाईलैंड के बीच सभ्यता, संस्कृति एवं वाणिज्य के प्राचीन सम्पर्क क्षेत्र में उभरते वाणिज्यिक एवं राजनीतिक वातावरण का साझा दृष्टिकोण प्रस्तुत करते है और उनकी यात्रा इस क्षेत्र के साथ बढ़ती भागीदारी के एक हिस्से के रूप में थाईलैंड को भारत द्वारा दिये जाने वाले महत्व को रेखांकित करती है।

उन्होंने यह भी बताया कि भारत और थाईलैंड के बीच व्यापार और निवेश अभी भी काफी कम है और व्यापार को बढ़ाने तथा विविधीकृत करने के लिए प्रयासों को समन्वित करने की आवश्यकता है।