रायपुर, 10 दिसंबर। आदिवासी नेता (Tribal leader) विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। कुनकुरी से विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विष्णुदेव साय को छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक आज दोपहर राजधानी रायपुर में हुई। इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक- केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम मौजूदरहे।
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नवनिर्वाचित विधायक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नाम का प्रस्ताव रखा था।
बैठक रायपुर(Raipur) के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की।