वीरभद्र ने शिमला में रखी सब्जी मण्डी की आधारशिला

शिमला, 20 अगस्त (जस)। हिमाचल प्रदेश की मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने शुक्रवार को शिमला के ‘दाड़नी का बागीचा’ में 20 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली सब्जी मण्डी की आधारशिला रखी। इस सब्जी मण्डी में दो नीलामी केन्द्र व 30 दुकानें होगी, प्रत्येक नीलामी केन्द्र 30×50 वर्गमीटर के होंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इस सब्जी मण्डी से शिमला तथा किन्नौर जिलों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि मण्डी के समीप नाले का तटीकरण नगर निगम तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा।

इससे पूर्व, हिमाचल प्रदेश विपणन बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुभाष मंगलेट ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का प्रदेश में विपणन यार्डों के विस्तार के लिए आभार व्यक्त किया।

स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर, शिमला नगर निगम के महापौर संजय चौहान, कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष देविन्द्र श्याम, शिमला और किन्नौर कृषि उत्पाद विपणन समिति के अध्यक्ष महेन्द्र स्तान व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।