नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। आईसीटीसी के कार्यकारी उपाध्यक्ष, वी के मिश्रा को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, वित्त, निवेश और एम एंड ए, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, ऊर्जा और तकनीकी सहयोग आदि क्षेत्रों में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए प्रतिष्ठित ‘सूर्य गौरव राष्ट्रीय पुरस्कार 2020’ से सम्मानित किया गया।
सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, पुणे द्वारा 14 अक्टूबर 2020 को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि जैनाचार्य लोकेश मुनिजी, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, संस्थापक और सूर्यादत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष प्रो. संजय बी. चोरडिया और संस्कृति विश्वविद्यालय की निदेशक डॉ दिव्या तंवर की उपस्थिति में वी के मिश्रा को पुरस्कार प्रदान किया गया।
पुरस्कार प्राप्ति के बाद वी के मिश्रा ने संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में सूर्य ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और यह पुरस्कार मुझे देश के आर्थिक और सामाजिक विकास में अधिक से अधिक रचनात्मक काम करने की ऊर्जा प्रदान करेगा।
Follow @JansamacharNews